लालगंज आजमगढ़ । बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सह – अध्यक्ष जयनारायण पांडे का लालगंज तहसील परिसर के तहसील बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में अधिवक्ता ने माला पहनाकर स्वागत किया । स्वागत समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सह – अध्यक्ष जय नारायण पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 10 लाख रुपए मेडिकल कैशलेस की व्यवस्था की मांग की गई है । तहसील व जिला न्यायालयों में प्राथमिक स्वास्थ उपचार व एंबुलेंस की व्यवस्था जिससे अधिवक्ताओं , कर्मचारियों व वादकारिओ को आवश्यकता पड़ने पर सुविधा मुहैया कराई जा सके। अधिवक्ताओं के गंभीर बीमारी होने पर बार काउंसिल द्वारा पचीस हजार रूपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। अधिवक्ताओं के 70 वर्ष के अन्दर की उम्र में मृत्यु होती है तो उनकी विधवा को पांच लाख रूपए , 70 वर्ष से ऊपर किसी भी उम्र में मृत्यु होती है तो डेढ़ लाख रुपए अवश्य मिलेगा । सभी अधिवक्ताओं को कल्याण निधी न्यासी समिति के सदस्य बनने की अपील भी किए । इस अवसर पर विंध्यवासिनी राय , संतोष कुमार राय , नागेंद्र सिंह , हामिद अली , हरी यादव , राजनाथ यादव , रामसेवक यादव , सुधीर श्रीवास्तव , गोल्डी राय , अहेमरवकार , गुलाब चंद एडवोकेट , संतोष सिंह , सूर्यमणी यादव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष जयनारायण पांडे ने लालगंज के एक कार्यक्रम में कहा अधिवक्ताओं के हित के लिए लगातार करता रहूँगा संघर्ष ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …