लालगंज आजमगढ़ । जी डी मेमोरियल यान्कर्स स्कूल परिसर में नवरात्र के अवसर पर छात्र – छात्राओं ने डान्डिया नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व विद्यालय प्रबंधक की पत्नी स्नेहलता सिंह ने मां सरस्वती व मां दुर्गा के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । जिसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना , मां दुर्गा के नौ रुपों का वर्णन , देवी गीत सहित डांडिया नृत्य , गर्वा नृत्य , जोगाड़ा नृत्य , राजस्थानी , गुजराती नृत्य व गीत प्रस्तुत करके भारतीय संस्कृति की अनूठी झलक प्रस्तुत करते हुए आए हुए अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश त्रिपाठी ने किया। वही कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का संस्था के प्रबंधक उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर स्नेहलता सिंह , प्रशान्त प्रीतम , समन्यवक नरेन्द्र तिवारी , कुलदीप सिंह , साधना शर्मा , कृष्णभूषण अस्थाना , सुनील यादव , मानबहादुर , शिखाराय सहित अन्य अभिभावक व शिक्षक सहित संस्था के अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / जी डी मेमोरियल यान्कर्स स्कूल परिसर में नवरात्र के अवसर पर छात्र – छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया आयोजित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …