लालगंज आज़मगढ़ । सीओ लालंगज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय हमराह के साथ रेतवां तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि करीब दो माह पूर्व मसीरपुर मेन रोड पर वीर कम्यूनिकेशन मोबाइल की दूकान मे मोबाइल व सामान की जो चोरी हुई थी। उस दुकान का कुछ मोबाइल एक व्यक्ति बेचने की गरज से टीकरगाढ़ हाइवे बाईपास पर खड़ा है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह हाइवे टीकरगाढ़ चौराहे पर पहुँचे तो वहाँ एक व्यक्ति खड़ा मिला जिसे उप निरीक्षक मय हमराहियों के एक बारगी दबिश देकर उसे मौके पर ही पकड़ लिये। नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अबू जैद निवासी फूलमण्डी चाचकपुर रोड सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर बताया। अभियुक्त की जमा तलाशी ली गई तो उसके बैग के अन्दर रखा 8 अदद मोबाइल सेट बरामद हुआ। उसे उसके अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 8 बजकर 20 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया। अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल इसरार शेख, कांस्टेबल मेराज अली, कांस्टेबल विकास राज उपस्थित रहे।