लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज मे दी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजनाथ यादव का लालगंज कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत दी बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष राजनाथ यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आप लोगों के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा लालगंज के समस्त अधिवक्ताओं तथा उनके हक़ के लिए उनकी न्याय की लड़ाई में वह हमेशा अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए उनके कंधे से कंधा मिलकार कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत के अवसर पर लालगंज ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार, रामानन्द सागर, गुलाब चंद एडवोकेट, प्रशांत कुमार राय एडवोकेट, राफ़े सोहराब, कन्हैया गुप्ता सहित आदि उपस्थित रहे
