लालगंज आज़मगढ़ । सिधौंना बाज़ार के सिद्धेश्वरी माता मंदिर के प्रांगण सहित चाकीडीह, जमुनीपुर, विशंभरपुर, प्राथमिक विद्यालय सिधौंना हिलालपुर व बेला में मेगा टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें टीम ने टीकाकरण शुरू किया तो भारी की तादाद में लोग पहुचने लगे भारी भीड़ के देखते हुए पुलिस कांस्टेबल द्वारा लोगों को लाइन में रहने की सलाह दी गई तो वही महामारी अधिनियम के लिए स्वास्थ विभाग मास्क फ़ेस कवर से साथ अलर्ट रहा स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार वर्मा ने बताया की सभी जगह मिलाकर कुल 375 लोगों का टीकाकरण किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग व महिलायें इसमें हिस्सा लेते दिखाई दिए कैम्प के आयोजन में स्वास्थ विभाग के डॉ सतीश कुमार वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ सी एच ओ सतीश सिंह , मोहम्मद कैश , आकांक्षा सिंह , आशा सुभावती सिंह , एनम दुर्गावती देवी, एनम संगीता पाल, सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे