लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए शुक्रवार को लालगंज के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा क्षेत्र में 18 स्थानों पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएचसी इंचार्ज डा मनोज ने बताया कि इसके लिए कई टीमें लगाई गई हैं। सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस कैम्प में एक वेरीफायर, सत्यापन कर्ता,आशा और स्टाफ नर्स की चार सदस्यीय टीमें होंगी। अधिकारी समय-समय पर कैम्प की मानीटरिंग करते रहेंगे ।गांव-गांव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी आशाओं को दी गई है जो लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का काम शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया की शुक्रवार को इस मेगा कैम्प के अंतर्गत सिधौना , रामपुर कठरवाँ , लहूँआ , असाऊर टीकर , रेतवा चंद्रभानपुर , सरैया , संतकबीर नगर , कोटा बुजुर्ग , अकबालपुर सहना , कैथीशंकरपुर , बेरमा विशंभरपुर , गोग़ही , हरनी डेहरा , चेवार रुद्रपुर , ऊँचा पुरवा , और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज में टीकाकरण किया जाएगा ।