लालगंज आज़मगढ़ । तरवॉ पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्त पुरुष व महिला समेत एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ़्तार क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक तरवां स्वतंत्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक ओम प्रकाश नारायण सिंह प्रभारी चौकी बोंगरिया मय हमराह क्षेत्र मामूर होकर ग्राम रस्तीपुर में मौजूद थे कि सूचना मिली की ग्राम गतवां से कुछ लोग आगामी पंचायत चुनाव के कारण अपने प्रत्याशी के समर्थन में मोटर साइकिल का जुलूस निकालकर रस्तीपुर की ओर आने वाले है।सूचना पर विश्वास करके उप निरीक्षक मय पुलिसकर्मी के रवाना होकर रस्तीपुर व गतवां के मध्य लोनी नदी पर बने पुल पर पहुचें कि पुल पर बैठा व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में उठकर जाने लगा जिसे रूकने को कहां गया तो भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस वालों की मदद से पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सागर चौहान पुत्र स्व. रामसूरत चौहान ग्राम जुवां थाना तरवां बताया जिसकी जामातलाशी से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर, दो अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ । इसी क्रम में रविवार रात विवाहिता के फाँसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद घर से फ़रार चल रहे अभियुक्त व अभियुक्ता को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तरवॉ द्वारा अभियुक्त रितेश यादव पुत्र शिव यादव व अभियुक्ता श्रीमती फूलमती देवी पत्नी शिव यादव निवासीगण ग्राम भीटी थाना तरवां को बेलहाडीह तिराहे से समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया । सभी अभियुक्तों पर आवश्यक कारवाई कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया है अभियुक्तगण को गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तरवां स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक ओमप्रकाश नरायण सिंह सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।