नई दिल्ली: देश में कोरोना का ग्राफ़ लगातार बढ़ रहा है पिछले 24 घंटे में जहाँ 52 हज़ार के क़रीब लोग संकर्मित पाय गये है तो वही क़रीब पिछले 24 घंटे में 780 लोगों की मौत हुई है ।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1908255 हो गई है. अबतक 39 हजार 795 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.वही पिछले 24 घंटे में 52 हज़ार नए #केस आए है ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2020/08/0672203C-064D-4387-B97A-240453C8A3BC-660x330.jpeg)