लालगंज आजमगढ़ । जीवित व्यक्ति को राजस्व अभिलेख में मृतक दिखा कर दूसरो का नाम बतौर वारिस दर्ज होने कि खबर लगते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया पीड़ित ने तहसीलदार के समक्ष उपस्थित हो कर आदेश निरस्त कर दोषी लोगों के विरुध्द कार्यवाही करने की मांग की हैं लालगंज तहसील क्षेत्र के करिया गोपालपुर गांव निवासी भुल्लन पुत्र राम खेलावन का नाम खतौनी खाता संख्या 333 में दर्ज था वह रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं । उनके पुत्र राजेश व प्रवेश किसी कार्यवश शुक्रवार को खतौनी कि नकल निकालने गये तो खतौनी पर राजस्व निरीक्षक के आदेश भुल्लन पुत्र राम खेलावन को मृतक दिखा कर राम करन पुत्र भुल्लन व फेरू व फेकू व छुनछुन पुत्रगण मूरत व तालुक व कैलाश व मंगरू पुत्रगण सेवक व दुलारी पत्नी सेवक व रामचन्दर पुत्र सीताराम व मंगरी पत्नी सीताराम का नाम बतौर वारिस दर्ज करने का आदेश देख कर राजेश व प्रवेश का होश उड़ गया । दोनो ने आनन-फानन में तहसीलदार को आवेदन पत्र दें कर वरासत के फर्जी आदेश को निरस्त कर कार्यवाही करने की मांग की है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं