लालगंज आजमगढ़ । वन विभाग में डेली बेसिस पर काम करने वाले देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बेरमा विशंभरपुर निवासी बाबूलाल पाल पुत्र रूप नारायण पाल (65) 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ऑफिस के लिए गए हुए थे। वहां से वह किसी कार्य वश लुंबिनी से सारनाथ तक जाने वाले नेशनल हाईवे 233 पर बघरवां उर्फ मोलनापुर में ब्रह्म बाबा के स्थान पर रुक कर किसी की प्रतीक्षा करने लगे कि इसी बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। जहां स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल आजमगढ़ चले गए जहां इलाज के दौरान आज प्रातः उनकी मौत हो गई। मृतक का एक पुत्र बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि इस संबंध में देवगांव कोतवाली में अज्ञात वाहन के विरुद्ध तहरीर दी गई है। उधर दूसरी ओर आज सोमवार को उनका शव सायं पौने 6 बजे के करीब घर पहुंचते ही परिजनों में पूरी तरह कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों के अनुसार मृतक बाबूलाल पाल वन विभाग में डेली बेसिस पर कार्य करते थे।
Home / BREAKING NEWS / NH-233 पर बघरवां उर्फ मोलनापुर में अज्ञात वाहन के धक्के से घायल बेरमा बिशंभरपुर के वृद्ध की मौत
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …