लालगंज आजमगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में धान की कटाई कर रही बिना एस०एम०एस एवं जीपीएस हार्वेस्टर की सूचना पर पंहुचे राजस्व निरीक्षक संतोष कुशवाहा, एस०आई०नरेन्द्र विक्रम सिंह थाना तरवां, कृषि विभाग के मेंहनगर विकास खण्ड के बीटीएम राणा संग्राम सिंह और तकनीकी सहायक विनय पाल ने लिखित कार्वाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। बताते चलें कि राज्य सरकार द्धारा फसल अवशेष प्रबंधन और किसानों के हित के बाबत वर्तमान में धान की फसल की कटाई के लिए हार्वेस्टर मालिको को जीपीएस और एस०एम०एस० लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।पंरतु हार्वेस्टर मालिकों द्धारा शासनादेश के उल्लंघन कर मनमानी करने पर उतारू है।इसी क्रम में कम्हरिया गांव में पड़री थाना रानीपुर जिला मऊ का हार्वेस्टर धान की कटाई कर रहा था ।जिसके क्रम में हार्वेस्टर मालिक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने हार्वेस्टर सीज कर दिया।