लालगंज आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के गांव बसही अकबालपुर की जामा मस्जिद से मंगलवार को दो लाउडस्पीकर कम करा दिए गए और एक लाउड स्पीकर गांव के मदरसा सफीना ए हक में स्थापित कराया गया जबकि एक अन्य स्कूल को लाउडस्पीकर देने को कहा गया। उक्त कार्यक्रम प्रभारी निरीक्षक देवगांव शशि मौली पांडे के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। इस अवसर पर प्रधान मुहम्मद सालेहीन, जफरुल इस्लाम, कयामुद्दीन, शाह आजम आदि की सहायता से उक्त लाउडस्पीकर प्राप्त किया गया। गौरतलब है कि ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए इस समय अभियान चलाया जा रहा है। उक्त प्रक्रिया को इसी के तहत अंजाम दिया गया।
Home / BREAKING NEWS / बसही अकबालपुर जामा मस्जिद का लाउडस्पीकर कम करके मदरसा सफीन ए हक को किया प्रदान
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …