गम्भीरपुर आज़मगढ़ । गम्भीरपुर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो के प्रांगण में संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा रहे उनके द्वारा विजेता युवाओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आयोजित की गई एथलेटिक्स में आकाश चौहान ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, राहुल यादव 400 मीटर में प्रथम स्थान, करन कुश्ती वर्ग में प्रथम स्थान पाया साथ ही कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, खो खो, आदि खेलों का आयोजन भी इस अवसर पर किया गया इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि युवा खेलकूद के माध्यम से भी देश का नाम रोशन कर सकते है कार्यक्रम अध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा ने सभी युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि देश और राष्ट्र में युवाओं की अहम भूमिका होती है क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी देवेश मिश्रा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर रेफरी रामफल यादव , सहायक रेफरी कपिराज यादव , शिव बच्चन यादव, महेंद्र राम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / गम्भीरपुर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया आयोजन
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …