लालगंज आज़मगढ़ । रसुलपुर रंजीत पट्टी व रानीपुर रजमो के संयुक्त रोड पर बारिश का पानी व नाले का पानी आकर बुरी तरह कीचड़ युक्त हो चुका है दोनों ग्राम पंचायतों के लोग घुटने भर पानी में चलने पर मजबूर दोनों ग्राम पंचायतों को मिलाकर हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं इन लोगों का मात्र आने जाने के लिए एक यही रास्ता है और कोई दूसरा रास्ता नहीं है बताते चलें कि आधा रोड रानीपुर रजमो गांव में आता है और आधा रोड़ रंजीत पट्टी में आता है । रानीपुर राजमो के प्रधान डिंपल सिंह पति मानसिंह हैं और रंजीत पट्टी के प्रधान रविन्द्र गुप्ता है ग्राम वासियों ने कई बार दोनों प्रधान व ब्लॉक के वीडियो से शिकायत दर्ज कराई लेकिन कहीं से रास्ता बनाने के लिए कोई सामने नहीं आया और लोग इस की कीचड़ युक्त रास्ते पर चलने को मजबूर है
Home / BREAKING NEWS / रानीपुर रजमो गाँव में कीचड़ भरे रास्ते पर चलने के लिए मजबूर हुए लोग सीमा विवाद के चलते नही बन रही सड़क ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …