लालगंज आज़मगढ़ । मिशन शक्ति योजना के तहत तरवॉ पुलिस द्वारा लगातार मिशन शक्ति का जगह जगह जाकर व चौपाल लगाकर पोस्टर बैनर के माध्यम से महिलाओं व छात्रों को जागरूक करते हुए मिशन शक्ति का प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी क्रम तरवॉ पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा अपने थाना क्षेत्र के कस्बा पहलवानपुर व अन्य क्षेत्रों में चौपाल लगाकर पोस्टर बैनर के माध्यम से मिशन शक्ति योजना के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया साथ ही महिला हेल्प डेस्क महिला हेल्पलाइन नम्बर सहित अन्य ज़रूरी बातों को बताकर महिलाओं व छात्रों को जागरूक किया गया ।