लालगंज आज़मगढ़ । नहरों एवं माइनर की सिल्ट सफाई का उद्देश्य किसानों को उनके खेत तक पानी की उपलब्ध कराना है। नि:शुल्क सिचाई होने से नहरों के माध्यम से फसलों की भरपूर सिचाई भी हो पाती है। सफाई के नाम पर खानापूरी न हो, इसके लिए ड्रोन की निगरानी में काम कराना होगा। इसके जरिए सिल्ट सफाई से पहले और बाद की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई जाएगी। किसानों को खेत की सिंचाई करने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिले में नहरों का जाल फैला है। ताकि किसान नि:शुल्क अपने खेतों की सिंचाई कर सकें। खरीफ की फसलों की कटाई शुरू हो गई है। अब सिल्ट सफाई की तैयारी चल रही है। शारदा सहायक खंड 23 की सफ़ाई करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है जल्द ही स्वीकृति मिलने पर सिल्ट सफाई का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।