लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रथम चक्र में तीन नवंबर से 15 नवंबर के बीच अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं का वितरण निशुल्क किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चार नवंबर को दीपावली पर्व को देखते हुए केवल अंत्योदय कार्डधारकों को तीन माह अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर के सापेक्ष कुल तीन किलो चीनी प्रति कार्डधारक को वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वितरण तीन नवंबर से 15 नवंबर तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जाएगा। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए उचित दर विक्रेता आवश्यक वस्तुओं के खाद्यान्न वितरण का समय सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक किया जाएगा। शारीरिक दूरी के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार समस्त कार्डों पर पांच किलो गेहूं प्रति यूनिट निशुल्क एवं अन्त्योदय कार्डो पर तीन किलो चीनी प्रति कार्ड से पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित होगा।