लालगंज आज़मगढ़ । तरवॉ के किसान शिक्षा निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली में खेलकूद प्रतियोगिता में का आयोजन किया गया युवा कल्याण एवं प्रादेशिक एवं विकास दल द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में सुजीत प्रथम, प्रियांशू द्वितीय और प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे। 3000 मीटर दौड़ में विक्की प्रथम, सचिन द्वितीय और सुमित तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में मिथिलेश प्रथम, सतेंद्र द्वितीय और अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में सतीश प्रथम, गोविंद द्वितीय और राहुल तृतीय स्थान पर रहे। जबकि लंबी कूद में ओमकार प्रथम, सुजीत द्वितीय और सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग 100 मीटर में तनु प्रथम, दिव्या द्वितीय और बिट्टू तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम, आरती द्वितीय और रानी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम, खुशबू द्वितीय और अंतिमा तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ में दिव्या प्रथम, पायल द्वितीय आरती तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद में तनु प्रथम, अंतिमा द्वितीय और प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर ओमकार सिंह, सुरेंद्र पांडेय, प्रभाकर सिंह, साधना सिंह, प्रमिला यादव, उर्मिला, शशिशेखर राय आदि उपस्थित रहे।