गम्भीरपुर आज़मगढ़ । नगागत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य खाकी की छवि को बेहतर बनाने के साथ ही ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर आमजन के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने जिले के गम्भीरपुर व मेंहनगर सहित अन्य थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों की गणना करायी। गणना में मेंहनगर से दो गंभीरपुर से एक पुलिस कर्मी अनुपस्थित मिलने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। एसपी ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि हर दिन सुबह साढ़े नौ बजे कर्मचारियों की गणना कराई जाए। साथ ही यह भी कहा कि थाने में नियुक्त सभी अधीकारी कर्मचारीगण की गणना के दौरान उनके स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी कर उनका निदान किया जाए। थाना क्षेत्र अथवा अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में प्रतिदिन लगाई गई ड्यूटियों के बारे में ब्रीफ कर ड्यूटी करने के संबंध में जानकारी दी जाए। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी संबंधित हल्का प्रभारी व बीट आरक्षी को प्रार्थना पत्र आवंटित कर समस्याओं के निदान हेतु निर्देश दें।समस्त थाना प्रभारी प्रतिदिन गणना लेकर उपस्थित और अवकाश पर रहने वाले कर्मचारियों के संबंध में रिपोर्ट से उच्चाधिकारी को अवगत कराएं।