लालगंज आजमगढ़ । पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज मे नगर के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जलाशयों मे माल व दूकानो का कूड़ा कचरा फेका जा रहा है।जिससे जलाशयो मे गंदगी का अंबार लगा है। नगर पंचायत के लोहिया नगर स्थित सिंचाई विभाग निरीक्षण गृह के सामने जहां बड़े – बड़े नेताओं से लेकर बडे छोटे सभी अधिकारियों का आना-जाना बराबर लगा रहता है। वहां के जलाशय की यह स्थिति है तो नगर के अंदर के जलाशयों की स्थिति क्या होगी इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है । पोखरे की सीढ़ियों की साफ सफाई न होने के कारण वहां घास व कचरा जमा हो गया है। पोखरे में काई लग जाने के कारण पोखरे का पानी काला हो गया है। जिससे पोखरे के आसपास भयंकर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है । वही बेसहारा पशुओं के सामने पानी पीने की समस्या बनी रहती है । सभासद रजनीश जायसवाल , सभासद गौरव कुमार रघुवंशी , सभासद जितेंद्र चौरसिया , सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल व सभासद सुनील सोनकर ने पोखरे की सफाई के साथ साथ पोखरा मे चूना , ब्लीचिंग के छिड़काव की बात कई बार अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव से की गयी । लेकिन नगर पंचायत के लापरवाह अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है सभासदों का कहना है कि पोखरे के पानी की साफ सफाई करा कर पोखरे की सीढियो की साफ सफाई करा दी जाए तो सुबह सड़क के किनारे टहलने वालों की संख्या पोखरे के किनारे दिखाई देने लगेगी। वही बेसहारा पशुओं को शुद्ध पानी मिलने लगेगा । नगर के बीच स्थित पोखरा बिमारी का घर बनने की तरफ अग्रसर हो रहा है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में पोखरा की साफ सफाई न होने से स्थानीय सभासद नाराज कहा शिकायत करने पर भी नही हो रही सुनवाई ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …