लालगंज आज़मगढ़ । डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में 50 लाख से अधिक की लागत के अन्य निर्माण कार्य (सड़कों को छोड़कर) और नई सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा की गई। कार्यदायी संस्था आवास विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी आरएनएसएस आजमगढ़-1 के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि परियोजनाओं को तय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। प्रगति रिपोर्ट माइल्ड स्टोन के अनुसार उपलब्ध कराएं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के लालगंज 100 शैय्या चिकित्सालय के निर्माण के साथ राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव का निर्माण कार्य का मुद्दा भी शामिल रहा। अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर डीएम आज़मगढ़ ने विभाग को फटकार भी लगाई। इस मौक़े पर सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला सहित विभाग के आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / DM ने कहा गुणवत्ता के साथ लालगंज 100 शैया युक्त चिकित्सालय तथा इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव का निर्माण कार्य किया जाए पूरा |
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …