लालगंज आजमगढ़ । नहाय खाय के साथ सुहागिनी महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य देव की उपासना के साथ किया छठ पूजा ग्राम तिलखरा तथा रटेश्वर महादेव मन्दिर रेतवां चन्द्रभान पुर में सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी रही ।सुहागिन महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्ध्य देने के पश्चात बाजे गाजे के साथ गीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ उगते सूर्य की आराधना का संकल्प लेकर लौटीं छठ पूजा एक ऐसा पर्व है जिस पर सूर्य देव की आराधना की जाती है।छठ पूजा की सर्वव्यापकता का जो दृश्य देखने को मिला उससे यह साबित होता है कि धर्म की आस्था की नींव कितनी गहरी है। ऋग्वेद में छठ पूजा का वर्णन आया है। लेकिन बाद में यह पूजा एक क्षेत्र तक सीमित हो कर रह गयी थी लेकिन धीरे-धीरे यह पूजा सर्वव्यापक हो गई है। पूर्व प्रधान धनन्जय सिंह, प्रधान दिनेश राम ने छठ पूजा के लिये व्यापक तैयारी की तथा घाटों को सुंदर लाइटिंग फूलों के साथ सजाया गया है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह , दिलीप सिंह, मुन्ना सिंह, ओंकार सिंह, अरुण सिंह, त्रिभुवन, अशोक कुमार सिंह, ज्ञान सिंह , शमशेर सिंह, कमलेश सिंह, शुभम् सिंह, सोनू कश्यप तथा क्षेत्र की बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने छठ पूजा के कार्यक्रम में भाग लिया।
Home / BREAKING NEWS / तिलखरा रेतवां चन्द्रभान में धूम धाम से मनायी गई छठ की पूजा महिलाओं ने जल में खड़े होकर दिया पहला अर्ध्य ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …