लालगंज आज़मगढ़ । छठ पूजा के महा पर्व पर असवानियाँ गाँव में सामूहिक रूप से असवानियाँ विकास परिषद न्यास ट्रस्ट की तरफ़ से छठ पूजा का आयोजन किया गया ट्रस्ट की तरफ़ से दुबे पोखरें पर पर्व से पहले ही साफ़ सफ़ाई व सजावट की गई ताकि महिलाओं को अर्ध्य देने में किसी प्रकार की दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े
शानदार हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओ ने जल में खड़े होकर डूबते सूरज को अर्ध्य देकर पूजा की व वही सुबह यानी कल 11 नवंबर को उदित होते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ के महापर्व का समापन होगा। वही इस अवसर पर ठेकेदार व समाजसेवी आवेश सिंह ने बताया पूरा गाँव एक ट्रस्ट बनाकर गाँव में इस महा पर्व के लिए पूजा का आयोजन कराया साथ इसी तरह ट्रस्ट के माध्यम से हर वर्ष इसी तरह छठ के महा पर्व पर आयोजन किया जाता रहेगा