लालगंज आज़मगढ़ । थाना क्षेत्र के परासिन गांव निवासी और आरपीएफ के सिपाही की बाराबंकी में ट्रेन से कट कर मौत हो गई। वर्तमान समय में उसकी तैनाती बाराबंकी के बुढ़वल स्टेशन पर थी। मौत की सूचना मिलने पर सिपाही के घर कोहराम मच गया। मृत सिपाही शिशिर कुमार सिंह (37)पुत्र राजबहादुर सिंह मेहनाजपुर थाना के मऊ परासिन गांव का रहने वाला था। वह रेलवे पुलिस बल में बतौर आरक्षी तैनात था । वर्तमान में उनकी ड्यूटी बाराबंकी जिले के बुढ़वल स्टेशन पर थी। रात 11 बजे वह अवध एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग करने के बाद उतर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर ट्रेन के पावदान में फंस गया और वे गिर पड़े और मौके पर ही ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। मृतक एक पुत्र के पिता थे। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पत्नी ऋचा सिंह व मां निशा सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है।