लालगंज आज़मगढ़ । वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने लालगंज तहसील में धरना देते हुए एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को 4 सूत्रीय मांगों जिसमें योगीराज में जंगलराज और गुंडाराज के विरुद्ध, डॉ कफील खान को रिहा करने, आदिवासी दलितों पर बढे जुर्म पर रोक लगाने तथा निर्दोष सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फसाना बंद करने और जेल में बंद सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की गई। इस अवसर पर कामरेड हामिद अली एडवोकेट, कामरेड बीराम, बसंत, जियालाल, गंगादीन, आत्माराम, तेज बहादुर, सोमनाथ, मुजम्मिल आजमी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
