लालगंज आज़मगढ़ । मां भद्रकाली मंदिर खुम्भादेवरी पर आज विशाल भंडारे कि आयोजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक खुम्भा देवरी निवासी अफ्रीका घाना में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत संतोष सिंह, भूपेंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह, मधुसूदन सिंह आदि ने कन्या पूजन, वृद्धपूजन कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद भंडारे का आयोजन किया कार्यक्रम में अस्सी वर्ष के ऊपर के वृद्धों को अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। जिसमें साधु संतों के अतिरिक्त क्षेत्र के बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संतोष सिंह प्रतिवर्ष अफ्रीका से अपने गांव इसी महीने में आते हैं और मां भद्रकाली पर चरण पादुका पूजन, परिक्रमा, भंडारा, कन्या पूजन का पूरे विधि विधान से पूजन का कार्यक्रम कराते हैं । वह मानते हैं की इसी मिट्टी से मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। इस अवसर पर देवरहा बाबा के परम शिष्य महंत राम अखण्ड दास जी ने कन्या पूजन, वृद्ध पूजन तथा भण्डारे में उपस्थित सभी लोगों को आशीर्वाद दिया तथा जीवन में त्याग , तपस्या समर्पण के भावों पर विशेष बल देने को कहा साथ ही उन्होंने कहा की जीवन त्याग और तपस्या से ही फलता फूलता है। वृद्धों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह, प्रेमनाथ सिंह, भूप नारायन सिंह, अनिल सिंह , अखिलेश सिंह, विवेकानन्द सिंह, पद्दनाथ सिंह सहित क्षेत्र के बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Home / BREAKING NEWS / मां भद्रकाली मंदिर खुम्भादेवरी पर अखंड रामायण पाठ के समापन के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …