लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ सक्रिय हो गयी है क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर लोगों को जागरूक किया जा रहा इसी क्रम में लालगंज से कांग्रेस पार्टी के भावी प्रत्याशी रामानंद सागर एडवोकेट व सचिव जिला कांग्रेस कमेटी विधानसभा 351 सुरक्षित ने ग्राम सभा अगेहता मे जनसंपर्क किया और कहा कांग्रेस है तो देश है देश है तो कांग्रेसी है उन्होंने कहा की बहन प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए ऐलान किसानों का कर्जा माफ होगा बिजली दर हाफ होगी कोरोना का बकाया माफ होगा महिलाओं को उत्तर प्रदेश में मुफ्त बस सेवा होगी साल में परिवार को 25000 दिया जाएगा 20 लाख बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलेगी और महिलाओं को संविधान के तहत आरक्षण दिया जाएगा इन बातों को लेकर के जनता में हर्ष है और खुशी हैं की कांग्रेस यदि सरकार बनाएगी तो जनता का लाभ होगा देश का विकास होगा ।
