देश के आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद अब वोटों के गिनने की प्रक्रिया जारी है. कुछ राज्यों से परिणाम भी सामने आने लगे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से दो बीजेपी के खाते में गई हैं जबकि एक पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है.
मध्य प्रदेश –
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को भी जीत हासिल हुई है.
गुजरात –
गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यसभा की तीन सीटें जीतने के संकेत दिए हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें तीन कमल के फूल नजर आ रहे हैं. इससे संकेत मिल रहा है कि आज हुए राज्यसभा चुनावों में बीजेपी के तीनों उम्मीदवार जीत रहे हैं. हालांकि अभी वोटों की गिनती रुकी हुई है क्योंकि दो वोटों के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने गुहार लगाई है.
मिज़ोरम –
मिजोरम की एक राज्यसभा सीट के लिए हुई वोटिंग में एमएनएफ के उम्मीदवार पु के वनलालवेना को जीत हासिल हुई है. चुनाव आयोग ने वनलालवेना को निर्वाचित घोषित किया है. बता दें कि राज्य में यह 9 वां राज्यसभा चुनाव है.
झारखंड –
झारखंड में दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं. जेएमएम और बीजेपी को यहां आसानी से एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है. जेएमएम उम्मीदवार सीबू सोरेन के पक्ष में 30 वोट पड़े जबकि बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश को 31 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार को 18 वोटों के साथ हार झेलनी पड़ी.
आंध्र प्रदेश –
आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की सभी चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. विजेताओं में परिमल नथवानी का नाम भी शामिल है.
राजस्थान –
राजस्थान में राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें से दो सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में गई. बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गहलोत को 54 वोट मिले. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल को 64 और नीरज डांगी को 59 वोट मिले. वहीं बीजेपी का 1 वोट खारिज कर दिया गया.
मेघालय –
सबसे पहले मेघालय से चुनाव परिणाम सामने आए. वहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने राज्यसभा सीट पर जीत हासिल की है. सत्तारूढ़ एनपीपी के उम्मीदवार डॉ डब्ल्यू आर खरलुखी ने कांग्रेस के कैनेडी खैरेम को हराकर चुनाव जीता है. एनपीपी उम्मीदवार को 39 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 19 वोट ही हासिल हुए. मेघालय में 1 वोट अमान्य घोषित किया गया है.