राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण एक दिन में रिकॉर्ड 2877 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामले में 49979 हो गए हैं. यानी कि कुल मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है,तो वहीं 21341 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. कोविड संक्रमण की वजह से अब तक 1969 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर दिल्ली पुलिस की बात करें तो अब तक करीब 1300 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जो कि चिंता की बात है. वहीं, नई दिल्ली डीसीपी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक डीसीपी का कुछ दिन पहले सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आयी है और वह पॉजिटिव निकले हैं. इसके बाद उनके ऑफिस को सेनिटाइज किया जा रहा है, ताकि अन्य लोग इसकी चपेट में ना आ सकें.
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …