एसएचओ अली खान मय हमराहियान द्वारा आज दिनाँक 19.6.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 73/20 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में नामजद व वांछित अभियुक्त नूर आलम उर्फ गुड्डू पुत्र अफजल साकिन फरिहा थाना निजामाबाद आजमगढ़ को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर असीलपुर पुलिया से समय करीब 5.30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम SHO अनवर अली खान थाना निजामाबाद के साथ साथी पुलिस कर्मी मौजूद थे
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / निज़ामाबाद एसएचओ ने गैंगेस्टर एक्ट में नामजद व वांछित अभियुक्त को किया गिरफ़्तार
Check Also
ठाकुर वासुदेव सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में नकल विहीन सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा कराई गई संपन्न कहा जवानों की अहम रही भूमिका
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । ठाकुर वासुदेव सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज मीरवा शेखपुर बछौली …