तरवॉ आज़मगढ़ । तरवॉ में दलित पति-पत्नी की रविवार की रात हत्या कर दी गई। सपा और कांग्रेस ने मामले की जांच और पीड़ितों से मुलाकात के लिए आज प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। सपा की ओर से पांच सदस्यीय टीम और कांग्रेस की ओर से 9 लोगों की टीम आज तरवॉ में पीड़ितों से मिलेगी। दोनों टीमों वहां से रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को उपलब्ध कराएगी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले में दुख जताते हुए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार को वहां भेजने का फैसला किया था। यह दल हत्या की जांच के साथ शोक संतृप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करेगा। प्रतिनिधिमण्डल में विधायक कल्पनाथ पासवान, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व विधायक श्रीराम जगराम, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी और पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज को शामिल किया गया है। वहीं, कांग्रेस ने नौ सदस्यीय टीम बनाई है। यह टीम भी 30 नवंबर को वहां जाएगी। टीम में पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल, कांग्रस के सचिव अनिल यादव, सचिव मनोज गौतम, सचिव शमशाद अहमद, सचिव संतोष कटाई, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूर्व सचिव मूलचंद्र चौहान, महासचिव सीमा भारतीय औऱ एससी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अम्बेश कुमार को शामिल किया गया है।