लालगंज (आजमगढ़)। देवगाव कोतवाली क्षेत्र के मरहती गांव की महिला की आकाशीय बिजली से मौत हो गई जिस पर परिवार में कोहराम मच गया।देवगाव कोतवाली क्षेत्र के मरहती गांव की महिला सामराजी देवी पत्नी राजकुमार यादव किसी कार्य वश खेत पर गई हुई थी कि अचानक बारिश होने लगी और इसी बीच गिरी आकाशीय बिजली से वह बुरी तरह झुलस गई। सूचना पाकर अभिलंब परिजनों ने उसे सीएचसी लालगंज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …