लालगंज आज़मगढ़ । स्वाधीनता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजन समिति के द्वारा आज लालगंज विधानसभा के कई गांव में रथयात्रा के साथ भारत माता की झांकी की आरती की गई तथा वन्दे मातरम के गान के साथ लालगंज बाजार, मसीरपुर, खरकस्सी बाबा मंदिर, मेन चौक, गोलाबाजार , हनुमानगढ़ी, शिशु मंदिर होते हुए पुलिस चौकी लालगंज के निकट तक पहुंच कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर नगर प्रचारक मनीष, खंड कार्यवाह अजय विश्वकर्मा, मनोनीत सभासद गौरव कुमार रघुवंशी, दीपक चौहान, छात्र संघ अध्यक्ष शुभम गिरी, महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख उत्कर्ष तिवारी, अरविंद, धनन्जय, आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
