लालगंज आज़मगढ़ । कल सोमवार 6 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लालगंज तहसील क्षेत्र के मई खरगपुर में आगमन हो रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए तमाम तैयारियां की जा रही हैं तथा हेलीपैड, मंच, लोगों के बैठने का स्थान, आवागमन को लेकर की जा रही तैयारियों के मध्य सैकड़ों कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ पुलिस भी लगातार तैयारी कर रही है। आज रविवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है और पंडाल आदि सज धज कर पूरी तरह तैयार है कुर्सियां लगा दी गई हैं और तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। आपको बता दें लालगंज तहसील क्षेत्र के मई खरगपुर के जनता सहयोग इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री का आगमन होगा जिसको लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने तन मन धन से काफी मेहनत की है तथा कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को लेकर लगातार लोगों से संपर्क भी किया जा रहा है।
Home / BREAKING NEWS / जनता सहयोग इंटर कॉलेज मई खरगपुर में 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …