लालगंज आज़मगढ़ । नव वर्ष के उपलक्ष्य में लालगंज तहसील परिसर में तहसील बार एसोसिएशन की तरफ़ से बधाई समारोह आयोजित किया गया बधाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा की अतीत को सम्मान वर्तमान को समाधान और भविष्य को दिशा चाहीये । वक्ताओं ने ये भी कहा की नव वर्ष में लालगंज तहसील क्षेत्र की गरीब जनता को राहत दिलाना हमारे बार एसोसिएशन का लक्ष्य है । अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन व ज़िला प्रशासन से माँग की है की तहसील लालगंज में असंक्रमणीय से संक्रमणीय पुराने सभी पट्टेदारो को कर दिया जाय नए वर्ष में बहोत से किसानो के नाम में अशुद्धि है उन तमाम किसानो नाम को शुद्ध भी करने का कार्य इस नए वर्ष में किए जाने की माँग की गई कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के मंत्री लल्ले मिश्रा ने किया एवं अध्यक्षता बार अध्यक्ष आत्माराम एडवोकेट ने किया इस अवसर पर वरिस्ठ अधिवक्ता विन्ध्यवासिनी राम , कामरेड हामिद अली , रामसेवक यादव , जितेंद्र सिंह , राम विजय सिंह , पंचम चौहान , हरी यादव , सूर्यमणि , तेजबहादुर मौर्या , सुनील राम , अविनाश यादव , गंगादिन , राजबहादुर , बसंत यादव , संतोष राम के साथ विजय प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे ।
 
		 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
						
					 
						
					 
						
					