मेंहनगर आज़मगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दीपुर में सोमवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया यहाँ एचटी करंट की चपेट में आने से अधेड़ समेत दो लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। जिन्हें आनन फ़ानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार गद्दीपुर गांव में दोपहर एक बजे दो लोग टेंट हाउस का समान ठेला पर लाद रहे थे। इस बीच टेंट हाउस के लोहे की पाइप उपर से गुजर रही 11 हजार बोल्ट के बिजली के तार से स्पर्श हो गयी। जिससे करंट कि चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय मजदूर केदार प्रसाद पुत्र देवकी राम व 10 वर्षीय गोलू पुत्र रामकिशुन राम गम्भीर रुप झुलस गए। ग्रामीणों ने बॉस के सहारे तार हटाकर झुलसे मजदूरों को अलग किया। झुलसे हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही हैं ।
