लालगंज आज़मगढ़ । स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज आदर्श नगर रायपुरपट्टी के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस में वक्ताओं द्वारा देश के वीर शहीदों के बारे में लोगों को बताया गया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें रानी लक्ष्मीबाई प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रूपा पांडे, 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में पवन कुमार प्रथम तथा दूसरे स्थान पर चंदन रहे।

बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर आवृत्ति सिंह तथा द्वितीय स्थान पर बीनू यादव, स्लो साइकिल रेस में प्रथम स्थान पर अमन यादव अर्जुन यादव संयुक्त रुप से विजई घोषित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में देश की और अमृत महोत्सव की महत्ता से छात्र छात्राओं ने अवगत कराया। इस अवसर पर सुशील, राकेश प्रिंस विजय प्रताप शुभम बरनवाल राहुल बरनवाल काली प्रसाद पांडे प्रवीण डॉ राहुल, रामसहाय लाल, स्वरूप श्रीवास्तव, सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं