लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस सतर्क हो चुकी हैं शरारती तत्वों और खलल डालने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। चुनाव में झगड़ा करने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। चुनाव में खलल डालने वाले लोगों को चिह्नित कर गुंडा एक्ट में चालान किया जा रहा है। पुलिस की ओर से बवालियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। पुराना रिकार्ड खंगालकर चुनाव में खलल डालने की आशंका के मद्देनजर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में अभियान चलाकर गंभीरपुर पुलिस ने 38, मेंहनगर पुलिस ने 10, मेहनाजपुर पुलिस ने 09 , तरवा पुलिस ने 10 लोगों के ख़िलाफ़ गुंडा एक्ट में कारवाई करते हुए चालान किया हैं ।
