लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव के बुढ़ऊ बाबा मंदिर स्थित जय गुरुदेव आश्रम पर बाबा जय गुरुदेव के परम आध्यात्मिक शिष्य उमाकांत तिवारी का प्रवचन व नाम दान कार्यक्रम 11 दिसंबर को 12 बजे से होना है। इसे लेकर तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। मैदान का समतलीकरण, मंच, पंडाल, लाउड स्पीकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। कई हजार की संख्या मे आने वाले भक्तों के लिए जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र के भंडारे तैयार हो रहे हैं। वहां उपस्थित मिले महेंद्र राय, संतोष सिंह, रामप्रसाद बर्मा ने बताया कि आज शाम तक उमाकांत तिवारी जी का आगमन कार्यक्रम स्थल पर हो जाएगा जो भक्त दूर के आज आ जाएंगे उनके लिए भोजन की प्रसाद की पूरी तैयारी की गई है। कल कार्यक्रम के समय जो हजारों हजारों श्रद्धालु व भक्त रहेंगे सबके लिए प्रसाद तथा भोजन आदि की व्यवस्था पूर्ण की जा रही है।
