Lलालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर देवगांव में काली मंदिर पर आज शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को सशक्त करने के संदर्भ में महिला पुलिस द्वारा जानकारी प्रदान करते हुए महिला कांस्टेबल मनीषा सिंह तथा आरती शुक्ला ने महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होती है तो नि:संकोच 1090 और 181 आदि नंबरों पर डायल करके पुलिस का सहयोग प्राप्त करें। आप की शिनाख्त को गुप्त रखा जाएगा और आपकी पुलिस द्वारा पूरी मदद की जाएगी आपकी सहायता के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा अपने घर की बच्चियों को भी अवगत करा दें कि वह यहां वहां उलझने के बजाय विपरीत परिस्थिति में केवल पुलिस का सहयोग प्राप्त करें, पुलिस उनकी सहायता के लिए तैयार रहती है। इस अवसर पर देवगांव कोतवाली के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी, पीआरडी सुरेश शुक्ला, ग्राम प्रधान सोनू प्रजापति, रोशन गुप्ता, महेंद्र प्रजापति, कृष्णानंद गुप्ता, रामशंकर सोनकर, समूह सखी संतरा देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / काली मंदिर मिर्जापुर देवगांव मे महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …