राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के पांच दिनों तक क्वारंटीन में रहने के अपने फैसले को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बदल दिया है. अनिल बैजल ने आदेश दिया था कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे घर के बजाए सरकारी क्वारंटीन में रहना होगा.
इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल के फैसले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जताई थी. केजरीवाल ने कहा है कि बाकी राज्यों के मुकाबले दिल्ली के लिए अलग नियम क्यों बनाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि इससे लोग टेस्ट कराने से बचेंगे और कोरोना का संक्रमण और ज्यादा फैलेगा. केजरीवाल ने साथ ही कहा कि राजधानी में पहले ही मेडिकल स्टाफ की कमी होती जा रही है, ऐसे में क्वारंटीन सेंटरों में कैसे स्वास्थ्यकर्मी दिए जाएंगे.