आज देवगाँव कोतवाल व हमराहियो के साथ कलीचाबाद मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे कि दो व्यक्ति एक झोले में नाजायज गाँजा लेकर कलीचाबाद मोड़ की तरफ आ रहे थे कि पुलिस वालो को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे कि साथी पुलिस की मदद से मौके पर ही एक व्यक्ति को समय करीब 17.15 बजे पकड़ लिया अभियुक्त का नाम पिन्टू राजभर पुत्र सन्तलाल राजभर महुजा थाना बरदह आजमगढ का निवासी है तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ तथा एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा बरामदगी के आधार पर मु.अ.स. 124/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु अभियुक्त को माननिय न्यायालय भेजा दिया गया । गिरफ़्तार करने वाली टीम में विमलेश कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक थाना देवगाँव के साथ उ.नि. सुरेद्र नाथ हेड कांस्टेबल निहाल सिंह पटेल कांस्टेबल सुरजीत यादव मौजूद रहे ।
