मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर पर अपनी 06 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा संगिनी कल्याण समिति मेंहनगर के आह्वान पर दूसरे दिन आज शनिवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा पर प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। समिति की उपाध्यक्ष माला देवी के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया गया जिसमें अपनी बातें रखते हुए आशा संगिनी कहा की हमे प्रोत्साहन राशि की बजाए एक निश्चित मानदेय दिया जाए, आशा और संगिनी को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए,क्षेत्र एवं अन्य विभागीय कार्यों के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए बीमा सुनिश्चित किया जाए। योग्यता के अनुसार आशा बहू और संगिनीयों को एएनएम के रूप में प्रोन्नति दी जाए, साथ ही एक हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की जाए ताकि हम लोग अपनी समस्याएं आसानी से उस पर रख सकें। साथ उन्होंने कहा की यदि सरकार ने आने वाले समय में हमारे लोगों का ध्यान नहीं रखा तो हम अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे ।प्रदर्शन में सुशीला, रुमी, आरती, रंजिता, कुसुम लता ,पूनम चौहान, सीमा यादव, नीलम सहित दर्जनों आशा उपस्थित रही।
Home / BREAKING NEWS / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर पर आशा संगिनियों ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …