मेंहनगर आज़मगढ़ । मेहनगर तहसील सभागार में आज शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस एडीएम प्रशासन अनील कुमार मिश्रा व उप जिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें विकास विभाग से 03,नगर पंचायत से 01, पुलिस विभाग से 07, राजस्व विभाग 13 सहित कुल 24 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये जिसमें 03 प्रार्थना पत्र का मौक़े पर निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ने कहा कि फ़रियादी समस्या का त्वरित निस्तारण तहसील स्तर पर ही कर लिया जाय ताकि शिकायतकर्ता को जिले का चक्कर न लगाना पड़े इस अवसर पर तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष पाण्डेय, पूर्ति निरीक्षक रणधीर कुमार, सीडीपीओ निरूपमा वर्मा, अधिशासी अधिकारी प्रह्लाद पांडेय व थाना तरवां, व मेहनगर के साथ गम्भीरपुर थाना प्रभारी उपस्थित रहे।