मेंहनगर आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील मेहनगर के कटाई में गाँव में अपने आवास पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह के द्वारा सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों से पार्टी के प्रति अपनी बातों को रखने हेतु अपना सुझाव लिखकर सुझाव पेटिका में डालने के लिए लोगों से अपील की गयी इस अवसर पर कई लोगों ने अपना अपना सुझाव लिखकर सुझाव पेटिका में डाला साथ ही इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश को नम्बर वन बनाने के लिए सरकार द्वारा जनता से सुझाव मांगकर प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री ने यह दिखा दिया की साफ सुथरी छवि के साथ सोच इमानदार, काम दमदार करने वाली सरकार योगी जी की है, जिलाध्यक्ष ने सभी सुझाव में भागीदार बने लोगों का आभार भी प्रकट किया और उपस्थित लोगों ने पुनः योगी जी मुख्यमंत्री बनानें का संकल्प लिया ।