लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव में बुधवार की देर शाम एक 5 वर्षीय बालिका के गायब हो जाने से गांव में हड़कंप मचा गया सूचना पाकर थाना गंभीरपुर, निजामाबाद व सीओ सदर के साथ एसपी सिटी आजमगढ़ मौके पर पहुंचे और डाग स्क्वायड को भी बुलवाया गया। पुलिस के साथ-साथ गांव के लोगों ने बच्ची को खोजने की कोशिश की मगर कोई सफलता हाथ नही लगी समचार लिखे जाने तक उसका कुछ अता पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि कमरावां गांव में अकमल पुत्र कबीर की घर से लग अब 200 मीटर पर मोबाइल की दुकान है। अकमल की लड़की जारा कशफ दुकान पर गई थी और वह लगभग साढ़े 6 बजे दुकान से वापस अपने घर के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं पहुंची। घर से लेकर गांव व अगल-बगल तक काफी खोजबीन की गयी लेकिन लड़की का पता न चलने पर परेशान अकमल ने डायल हंड्रेड पर इसकी सूचना दी। इसके बाद थाना गंभीरपुर व थाना निजामाबाद तथा सीओ सदर अभिजीत आर शंकर व एसपी सिटी आजमगढ़ मौके पर पहुंचे लेकिन कुछ लड़की का कुछ अता पता नहीं चल सका। इस संबंध में लड़की के पिता अकमल ने थाना गंभीरपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरे दिन भी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर घटना के कारणों का एवं लड़की का पता लगाने के लिए खोजबीन में लगे रहे।
Home / BREAKING NEWS / कमरावां गांव से बुधवार की शाम 5 वर्षीय बालिका हुई गायब मची सनसनी पुलिस व आला अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …