प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रदेश के 31 जिलों का चयन किया गया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम शनिवार को 11 बजे वेबकास्ट (www.pmindiawebcast.nic.in) किया जाएगा। ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ 125 दिनों की अवधि का होगा।
इसे देश के उन 116 जिलों में संचालित किया जाएगा, जिनमें प्रवासी कामगारों संख्या 25 हजार से अधिक है। अभियान में रोजगार एवं अवस्थापना सृजन के तहत 25 प्रकार के काम कराए जाएंगे। इस योजना पर 50 हजार करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
यूपी के ये जिले चुने गए
सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, गोंडा, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, जौनपुर, हरदोई, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बांदा, अंबेडकरनगर, सीतापुर, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अयोध्या, देवरिया, अमेठी, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, श्रावस्ती, फतेहपुर, मिर्जापुर, जालौन और कौशांबी।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं