लालगंज आज़मगढ़ । उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी मय हमराह एक मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्त अखिलेश पाल उर्फ पुनवासी पुत्र तारा पाल निवासी ग्राम सराय त्रिलोचन थाना तरवाँ आजमगढ व धर्मराज कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बुडावर अलीनगर थाना सराय लखनसी जनपद मऊ को दो अदद मोटर साइकिल, एक अदद अवैध देशी रिवाल्वर 32 बोर व दो जिन्दा कारतुस 32 बोर तथा अभियुक्त धर्मराज कुमार के पास से एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ समय करीब 11.05 मिनट पर भदावर मोड़ बासगांव मोड़ के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
