लालगंज आज़मगढ़ ।राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष, स्टूडियो एण्ड ऑनलाइन टीचिंग असिस्टेन्स डिवाइस कक्ष का प्रोफ़ेसर दुर्ग सिंह चौहान अध्यक्ष प्रशासकीय परिषद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के द्वारा फ़ीता काटकर उद्घाटन किया गया संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर बी.के. त्रिपाठी ने प्रोफ़ेसर दुर्ग सिंह चौहान का स्वागत व अभिनंदन किया तथा निदेशक ने संस्थान में हो रही समस्त गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। इसपर अध्यक्ष प्रशासकीय परिषद द्वारा यह अश्वासन दिया गया कि निदेशक प्रोफेसर बीके त्रिपाठी के साथ मिल कर संस्थान की उन्नति की ओर ले जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। संस्थान के कुलसचिव डॉक्टर अम्बरीष सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुये अध्यक्ष प्रशासकीय परिषद के जीवन व व्यक्तित्व को शिक्षकों एवं कर्मचारियों से साझा करते हुये कार्यक्रम का सफल संचालन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्थान के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने योगदान दिया।
Home / BREAKING NEWS / राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष, स्टूडियो एण्ड ऑनलाइन टीचिंग असिस्टेन्स डिवाइस कक्ष का हुआ उद्घाटन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …