लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील मे आए दिन हो रहे फर्जी आदेशों से तहसील प्रशासन के कान खड़े हो गए है, उपजिलाधिकारी ने तीन मामलों मे प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पेशकार को निर्देशित कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया था, दो मामलों मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जिससे तहसील में हड़कंप मचा हुआ है, तहसील में अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से तरह -तरह के प्रमाण पत्र जारी करने कि शिकायत आए दिन प्राप्त होती रहती थी, जिस पर अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान न देने से सम्बन्धित गिरोह का मनोबल आए दिन बढ़ता गया, कमलेश पुत्र श्यामदेव निवासी हिलालपुर ने अमरावती बनाम गांवसभा धारा 144 उत्तर प्रदेश राजस्व संघिता मे पारित फर्जी आदेश दि.25/03/2019कि प्रति लगाकर लाभ लेने का प्रयास कर रहा था, सविता पत्नी जय प्रकाश निवासी लहुआ खुर्द ने जय प्रकाश बनाम गांव सभा मे फर्जी प्रश्न्नोत्तरी शामिल कर लाभ लेने का प्रयास किया, अकीला बीवी निवासी बनारपुर ने अकीला बीवी बनाम मदीन अहमद धारा 161उ प्र रा स. मे फर्जी आदेश दि.3/10/2020कि प्रति लगा कर लाभ लेने का प्रयास किया, जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्तर से जांच कर पेशकार त्रिभुवन राम को उक्त के सन्दर्भ मे देवगांव कोतवाली मे प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया, पेशकार त्रिभुवन राम ने तीनो प्रकरण में लिखित तहरीर देवगांव कोतवाली में दे दिया, दो प्रकरण मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, अकीला बीवी के प्रकरण में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नही हो पायी है, प्राथमिकी दर्ज होने कि खबर से तहसील मे हड़कंप मचा हुआ है, देखना है की वर्षो से फल -फूल रहे गिरोह के खिलाफ कहां तक कार्यवाही हो पाती है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने फर्जी आदेश जारी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …